उज्जैन,21 मार्च।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) संभागायुक्त संजय गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संभाग के 40 से अधिक बस ऑपरेटर्स से चर्चा की और उनसे सुझाव मांगे। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सड़कों के रफनेस इंडेक्स के बारे में भी बस ऑपरेटर्स से जानकारी देने और सड़कों की स्थिति के बारे में सतत् जानकारी प्रदान करने के बारे में चर्चा की। बैठक में कहा कि आम जनता की परिवहन सुविधा के लिए जो भी सुझाव है ,सभी बस ऑपरेटर्स इस बैठक के माध्यम से दे।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय, यूडीए सीईओ संदीप सोनी एवं संभाग के बस ऑपरेटर्स भी उपस्थित रहे। बैठक में बस ऑपरेटर ने भी अपनी बात रखी परमिट बस की अन्य सुविधाओं के साथ अन्य बातों पर भी चर्चा हुई| इस संबंध में संभाग आयुक्त ने बताया कि यह बैठक के माध्यम से हमें बेहतर सुझाव मिलेंगे इससे आम जनता को और बेहतर तरीके से जन जन तक परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी इसमें शासन के द्वारा आप सबको सुविधा भी प्रदान की जायेगी और आपकी बातों को ध्यान रखकर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी|