देहरादून।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगले सात दिन में शुरू हो जाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव के माध्यम से अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजे जाएंगे। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद पहले महीने में वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि वीआईपी चाहेंगे तो सामान्य यात्रियों की तरह दर्शन कर सकेंगे। बुधवार को ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बैठक में संबंधित अफसरों को निर्देश भी दिए।
बैठक में गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा के सभी रूटों पर सड़कें सही करना है। इसके लिए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को 15 अप्रैल की डेडलाइन दी गई। यात्रा रूटों पर भीड़ नियंत्रण व यातायात को सुचारु रखने की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में बात हुई। चारों धामों में क्षमता से अधिक तीर्थयात्री पहुंचने से अव्यवस्था पैदा न हो, इसके लिए यात्री पड़ाव बनाने पर मंथन किया गया।
