उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश की धार्मिक नगरीयों में शराब बंदी को लेकर किये गए फैसले पर तीर्थंपुरोहितों धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्रद्धालुओं को केशरिया दूध का वितरण किया।
पं. अमृतेश त्रिवेदी व पं. वेदांत व्यास ने बताया कि तीर्थंराज उज्जैयनी सहित धार्मिक नगरीयों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शराब बंदी का फैसला लेकर बहुत अच्छा सन्देश दिया है। जिससे तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धांलु अच्छी छवि लेकर जायेंगे। इसी उपलक्ष्य में श्री रामघाट तीर्थंपुरोहित सभा अवन्तिकापुरी व ब्राह्मण समाज तीर्थ इकाई द्वारा रामघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को केशरिया दूध वितरित किया गया। जिसमें विशेष रूप से समाजसेवी अभय यादव, प्रेमेन्द्र यादव, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक शर्मा सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पं गौरव उपाध्याय, पं यश जोशी, पं वेदप्रकाश त्रिवेदी, पं गोवर्धन त्रिवेदी, पं ईश्वर शर्मा, पं आनंद गुरु, पं मोहन गुरु, पं योगेश हाडा सहित बड़ी संख्या में तीर्थंपुरोहित जन व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।