प्रभारी मंत्री ने उज्जैन जिले में मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्र ध्वज फहराया, KMSS के केप्टन दक्ष राठौर का सम्मान 

उज्जैन 27 जनवरी।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भारतीय गणतंत्र के 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के मुख्य आतिथ्य में  मुख्य समारोह रविवार को दशहरा मैदान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुँवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुँवर, बहादुर सिंह बोरमुण्डला, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र भारती, एडीजी उमेश जोगा, संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने स्थल पर पहुंचकर राष्ट्र ध्वज फहराया और राष्ट्रगान हुआ। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया एवं आकाश में प्रसन्नता के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। इस दौरान कला पथक दल द्वारा मप्र गान का गायन किया गया। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने अपने संदेश में कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रदेश के चहुंमुखी विकास के साथ प्रदेश की जनता के हित में जनसहयोग से जो कार्य हुए हैं उनसे मध्यप्रदेश विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है। प्रदेश के भीतर नदी जोड़ो परियोजनाओं को क्रियान्वित किए जाने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया गया है। क्षिप्रा-गंभीर-कान्ह डक्ट परियोजना इसका उदाहरण है।
इसके पश्चात परेड दल द्वारा राष्ट्रपति की जय का उद्घोष कर हर्षफायर किया गया। तत्पश्चात परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह और सेकंड परेड कमांडर सुबेदार श्रीमती स्वाती कामले के नेतृत्व में 32वी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरूष प्लाटून, जिला पुलिस बल महिला प्लाटून, जिला होमगार्ड प्लाटून, 10 एमपी बटालियन एनसीसी गोवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज, 02 एमपी बटालियन एनसीसी भारतीय ज्ञानपीठ, 10 एमपी बटालियन एनसीसी गवर्नमेंट गर्ल्स दशहरा मैदान हा.से.स्कूल, 02 एमपी बटालियन एनसीसी शासकीय उ.मा.वि, 01 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी शासकीय उ.मा.वि, एनएसएस, नगर रक्षा समिति के दल और पुलिस बेंड दल के द्वारा मार्चपास्ट किया गया। प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने सभी परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। प्रभारी मंत्री ने इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं लोकतंत्र सैनानियों के बीच पहुंचकर शाल एवं श्रीफल से उनका सम्मान किया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई
       गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। इनमें सर्वप्रथम शासकीय क.उ.मा.वि दशहरा मैदान एवं उत्कृष्ट उ.मा.वि माधव नगर के 1000 विद्यार्थियों के द्वारा पीटी प्रदर्शन किया गया। मालवा क्षेत्र में धूमधाम से मनाए जाने वाले संजा उत्सव की नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति सांई सनातन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दी। इसके पश्चात सेंट मेरिज कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद भारतीय ज्ञानपीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल महानंदा नगर के विद्यार्थियों ने मनमोहने वाली भगवान श्री राम की कथा की प्रस्तुति नृत्य के माध्यम से दी। इसके पश्चात केन इंटरनेशनल गल्स स्कूल के द्वारा ब्रज की होली की प्रस्तुति नृत्य के माध्यम से दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात लोकमान्य टीलक सांस्कृतिक न्यास एवं माधव मल्खंभ प्रशिक्षण केन्द्र माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा मल्खंभ की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र व्यास और श्रीमती पद्मजा रघुवंशी ने किया।
————————————————————————————————————————-

26 जनवरी पर केप्टन दक्ष राठौर का सम्मान 

उज्जैन | गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालिदास मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ा तेलीवाडा पर झंडा वंदन के बाद चार हाउस में  से सर्वश्रेष्ठ रहे नेहरु हाउस के केप्टन दक्ष राठौर 11 th c को व टीम,टीचर इंचार्ज को ट्राफी व् सम्मान पत्र से अतिथियों एवं टीचर द्वारा सम्मानित किया गया |