उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सोमवार को नगर निगम द्वारा मार्गों के चौड़ीकरण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण कार्य अंतर्गत मकानों की नपती का कार्य नगर निगम की टीम द्वारा किया गया।
सोमवार को जोनल अधिकारी द्वारा मकानों की नपती के पश्चात मकानों पर लाल निशान लगाए जाने से पूर्व मार्ग का निरीक्षण किया गया।
नगर निगम द्वारा चौड़ीकरण मार्ग अंतर्गत सेंट्रल मार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है साथ ही मकानों पर लाल निशान लगाने का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा इसके पश्चात टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने एवं वर्क आर्डर जारी होने के पश्चात प्रस्तावित चौड़ीकरण मार्गों पर कार्य प्रारंभ होगा