मुनि श्री १०८ प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश तपोभूमि एवं उज्जैन में भव्य रूप से होगा,इंदौर जाकर श्रीफल भेंट किया गया

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज के शिष्य गुणायतन प्रणेता,भावना योग प्रवर्तक, शंका-समाधान से श्रावको व हम सब के प्रिय
मुनि श्री १०८ प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ भव्य मंगल प्रवेश उज्जैन में हो रहा है
इस संदर्भ मे सकल दिगंबर जैन समाज उज्जैन की बैठक अतिथि भवन फ़ीगंज मे आयोजित की गई।
समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि इस बैठक मे समाजजन की सर्वसहमती से दिनेश जैन (सुपर फार्मा),कमल बड़जात्या, संजय जैन (बबली) को संयोजक मनोनीत किया गया।
सकल दिगम्बर जैन समाज ने एकमत होकर मुनि श्री की आगवानी व सभी कार्यक्रम मे तन मन धन व समर्पित भाव से भागीदारी का संकल्प लिया
इस अवसर पर सभी मंदिरो के अध्यक्ष,ट्रस्टी,समाजिक संसद के अध्यक्ष,मुनि संघ सेवा समिति के अध्यक्ष,सोशल ग्रुपो के अध्यक्ष व अन्य दिगम्बर जैन संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आज दिनांक 15 जनवरी को कई वाहनों से वरिष्ठ व युवाजन  मुनि श्री के विहार मे सम्मिलित होने इंदौर गए है।
मुनि श्री ससंघ मंगल प्रवेश संभवत:17 जनवरी को श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन मे शाम को होने की संभावना है। एक-दो दिन तपोभूमि पर रहने के उपरांत उनके संपूर्ण कार्यक्रम उज्जैन शहर में आयोजित होंगे कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण तैयारी जोरों शोरों पर जैन समाज द्वारा की जा रही है जिसमें सभी लोगों की विशेष भागीदारी के साथ-साथ भव्य आगमन की भी विशेष तैयारी की जा रही है।