साध्वी ऋतंभरा दीदी मां ने तपोभूमि पर दर्शन किए, सभी सनातन धर्म के लोग एक रहे:साध्वी ऋतंभरा दीदी मां 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) साध्वी ऋतंभरा दीदी मां ने तपोभूमि में स्थित सभी मंदिरों के दर्शन किए तपोभूमि एवं भगवान महावीर स्वामी का उज्जैन से संबंधित इतिहास जाना एवं तपोभूमि ट्रस्ट द्वारा दीदी मां का भव्य स्वागत किया गया।
समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने साध्वी ऋतंभरा दीदी मां का सम्मान किया एवं बताया कि ट्रस्ट के संपूर्ण लोगों ने दीदी मां को साल श्रीफल से सम्मान किया एवं माल्यार्पण दे कर उनका सम्मान किया जिसमें विशेष रूप से संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाला अध्यक्ष दिनेश जैन सुपर फार्मा एवं अन्य कई समाज जनों द्वारा दीदी का विशेष सम्मान किया गया।
साध्वी ऋतंभरा दीदी मां ने इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सभी हिंदू धर्म के सनातनी लोग एक रहे एवं एकता के साथ रहते हुए अपने धर्म को आगे बढ़ाएं सभी लोग जागरूक रहें अपने धर्म का प्रचार करें साथ ही साथ कई अन्य महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई कार्यक्रम में विशेष रूप प्रांत संगठन मंत्री विहिप मालवा प्रांत एवं वरिष्ठ प्रचारू से खर्गेन्द्र भार्गव एवं विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं कई लोग व कई धर्म के विशेष वरिष्ठ लोग भी मौजूद थे