निमाड़ बास्केटबॉल टीम के लिए उज्जैन टीम की घोषणा,वैभवी व वीर होंगे कप्तान 

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) खंडवा में 20 से 21 दिसंबर तक खेली जाने वाली निमाड़ बास्केटबॉल ट्रॉफी के लिए उज्जैन टीम शामिल की गई है, जिसमें उज्जैन टीम की कप्तान वैभवी राठौड़ और वीर सिंह आनंद को घोषित किया है जिसमें स्थानीय खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे,

टिम इस प्रकार हे बालिका वर्ग में वैभवी राठौड़ कप्तान,निशिका,यशोदा वर्मा लक्ष्ता,खुशी आनंद, नव ज्योति,नेहा,परी,एलिना,दीपाली,पूर्वी,खुशी गहलोत,बालक वर्ग में वीर सिंह कप्तान,युवराज,सार्थक,कृष्णा,नैवेद्य,अंजनेय, हैप्पी,धवल,वैदिक,रोहित,दक्ष,टिम कोच दर्शन ठाकुर,मैनेजर विजय दुबे व इशिता खालोंटिया होंगे उक्त स्पर्धा में प्रदेश की सभी आठ टीमों के खिलाड़ी नियमित व स्थानीय रहेंगे