उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री हनुमान अष्टमी का महापर्व महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। नव दिवसीय हनुमान अष्टमी महोत्सव का शुभारंभ आज से होगा जो सतत नौ दिनों तक चलेगा और मुख्य आयोजन 23 दिसंबर हनुमान अष्टमी पर होगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए श्री राम कथा व्यास सुलभ शांतु जी महाराज ने बताया की आज प्रातः 11 बजे बाल हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार किया जावेगा दोपहर चार बजे गोस्वामीकृत श्री राम चरित मानस जी की पावन पौथी ज़ी का विधि पूर्वक पूजन होगा।पूजन के पश्चात् नव दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का प्रारंभ होगा जो सतत् नौ दिनों तक चलेगा।प्रतिदिन संध्या आरती के पश्चात बाल हनुमानजी की स्तुति भजनों के द्वारा होगी।22 दिसंबर को बाल हनुमान जी का भव्य श्रंगार होगा संध्या के समय से मुख्य श्रृंगार दर्शन भक्त कर सकेंगे। 23 दिसंबर हनुमान अष्टमी महापर्व की प्रातः 9 बजे मंगला आरती होगी जिसमें 11 हज़ार बेसन से बने लड्डुओं का महाभोग कर भक्तों को वितरित किया जाएगा।दोपहर 2 बजे नौ दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। संध्या 7 बजे मुख्य आरती होगी जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन मंदिर प्रांगण में होगा। आयोजन समिति के लिए सीताराम अग्रवाल हस्तीमल नाहर प्रहलाद दाड़ राजेश सिंह भदौरिया मनोहर दुबे अंजनेश शर्मा प्रवीण ठाकुर रामअवतार शर्मा अभय जैन किराना गोपाल पटौदिया बसंत खत्री शैलेंद्र तोमर महेंद्र अग्रवाल सत्यनारायण पटौदिया राहुल कटारिया मनीष कटारिया गौरव जैन अभिषेक जैन खली वाला आदि ने शहर की धर्मप्राण जनता से आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।