उज्जैन में 22वीं चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन 9 नवंबर को,देश-विदेश के कई प्रख्यात विशेषज्ञ, डॉक्टर और शोधकर्ता भाग लेंगे 

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन में 22वीं MPCG NEUROCON SONCON 2024 का आयोजन 9 और 10 नवंबर को अंजुश्री होटल में किया जा रहा है। इस विशेष चिकित्सा सम्मेलन का शुभारंभ 9 नवंबर को शाम 6 बजे किया जाएगा। उद्‌घाटन समारोह में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, और जूना अखाड़ा के प्रतिष्ठित संत स्वामी शैलेशानंद जी महाराज विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम शामिल होंगे ।

MPCG NEUROCON SONCON 2024 का उद्देश्य न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम जानकारियों और विशेषज्ञताओं का आदान-प्रदान करना है। इस सम्मेलन में c, जो न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में नई खोजों और प्रगति पर अपने विचार साझा करेंगे।
सम्मेलन के आयोजन से चिकित्सा समुदाय को एक मंच मिलेगा जहां वे अपने अनुभवों और शोध कार्यों का आदान-प्रदान कर सकते हैं, साथ ही उज्जैन नगरी में न्यूरोचिकित्सा क्षेत्र के विकास में योगदान दे सकते हैं।