उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पीर मत्स्येंद्रनाथ समाधि स्थल पर अखिल भारतीय पुजारी महासंघ और महाकाल सेना के तत्वावधान में 56 भोग लगाकर महाकाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी की उपस्थिति में महाआरती की गई।
शासकीय पुजारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर, मुकेश खंडेलवाल, अशोक राठौर, रूपेश मेहता, राजेश बैरागी, राकेश जोशी, राजेंद्र तिवारी, सुरेश शर्मा, मंगल पुजारी, अमृतेश त्रिवेदी, आशीष शर्मा, राम शर्मा, किशन पांडे, आशीष ठक्कर, बिट्टू गुरु आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम नहीं चाहते हिंदू सनातन धर्म में कहीं विवाद हो, मंदिर, समाधि, मठ सब अपनी अपनी जगह हैं। जिसके पास जो पुरावे हो, सनद हो, व्यवस्था हो, आदि अनादि समय से रिकॉर्ड हो वह वहां का आधिपति हो सकता है, मंदिरों में नियुक्ति प्रथा है, जिसके तहत अनुराग शुक्ला पीर मत्येंद्रनाथ की समाधि पर पूजन आरती सेवा दे रहे हैं। लेकिन इनके पास यहां कोई साधन, रूम नहीं है, समाधि की पूजा आरती का सामान रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, हम प्रशासन से मांग करेंगे कि पुजारी को एक रूम बनाने की अनुमति दी जाए, ताकि वह वहां रहकर आवश्यक सामग्री को सुरक्षित रख सके साथ ही समाधि के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो इस हेतु नजर रखने के लिए 24 घंटे यहां रह सकें। महेश पुजारी ने कहा कि पुजारी महासंघ पुजारियों के लिए मांग करता है कि उन्हें प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुरक्षा दी जाए, पुजारियों की हत्या की जा रही है, मंदिरों में पूजा नहीं करने दी जा रही, गांव में पुजारियों की जमीनों पर कब्जे कर लिये जा रहे हैं, जमीनों के रेट बढ़ने से पुजारियों को मंदिरों से बेदखल किया जा रहा है, उनके अस्तित्व को बचाने के लिए पुजारी महासंघ न्याय पूर्वक मांग प्रशासन, शासन, मुख्यमंत्री से करते रहेंगे।