101 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान , ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओ को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं- एडिशनल एसपी भार्गव

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद की 207वीं जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

संस्था अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं उपसंयोजक सैयद उस्मान ने बताया कि अब्दुल अजीज दरगाह वाला एवं मोहम्मद मंसूर आलम की स्मृति मे 37वां प्रतिभा सम्मान समारोह होटल इंपिरियल के रॉयल हाल में आयोजित किया गया। जिसमें 101 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं अन्य क्षेत्र की 7 प्रतिभाओं को महान शख्सियतो के नाम से अवार्ड प्रदान किए गए।

सचिव धर्मेंद्र राठौर एवं उपसंयोजक हाजी असलम दरगाह वाला ने बताया कि जिले के 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले उज्जैन के 101 प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को इब्राहिम खान अवार्ड से सम्मानित किया गया। अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं में खेल के लिए गोल्ड  मेडलिस्ट कल्याणी श्रीवास्तव को मदर टेरेसा, समाज सेवा के लिए नासिर मंसूरी को भगत सिंह अवॉर्ड, शिक्षा के लिए महिदपुर के शिक्षाविद मोहम्मद सलीम को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड, हाजी शेरू को मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड, कर्तव्य निष्ठा के लिए कपिल भारद्वाज को पंडित मदन मोहन मालवीय अवार्ड, एनसीसी नेशनल अवार्ड विजेता मेहरान जाफरी को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई ने करते हुए अपने उद्बोधन में  कहा कि सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ एवं अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सोसाइटी निरंतर 37 वर्षों से प्रोत्साहित करती आ रही है। इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है। विशेष अतिथि के तौर पर कराटे गोल्ड मेडलिस्ट ट्रेनर इंदौर शीनम खान, समाजसेवी हाजी इस्माइल खान भुरू, रफी शोध संस्थान के डायरेक्टर डॉ. तेज कुमार मालवीय, प्रोफेसर सलीम नागोरी, गंगाधर महा, अबू बकर मंसूरी, डॉ. शकील अंसारी ने भी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नितेश भार्गव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नेक मकसद से किया गया छोटा कार्य भी महानता पा लेता है। इन बच्चों में से आगे चलकर देश का नाम गोरवान्वित करेंगे। इन्हीं बच्चों में से कल डॉक्टर, शिक्षक, खिलाड़ी साहित्यकार बनेंगे। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, मनोज अग्रवाल एडवोकेट, इरफान राइन, साकिर शेख, मार्शल आर्ट अकादमी के डायरेक्टर सैयद जमीर अब्बास, कूडो प्रशिक्षक खुशी भाटी, इरशाद खान कॉन्टैक्टर, आजम खान, मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, राजा भाई विकार अहमद शिक्षाविद कमर अली, व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद फारूक, जाहिद नूर, समीर खान एडवोकेट, रेहान शफ़क़ वसीम खान, इरफान राइन, नासिर हुसैन, फ़ैज़  जाफरी, अनवर नागौरी, सामाजिक कार्यकर्ता रईस अहमद, मोहम्मद हारुन खान आदि उपस्थित थे। संचालन नबीला फातिमा ने किया। आभार मार्गदर्शक इकबाल उस्मानी ने माना। उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर एवं उपसंयोजक संयुक्त सचिव पंडित दीपक पांडे ने दी।