उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गढ़कालिका मंदिर के पास उज्जैन के प्रसिद्ध पीर मत्स्येंद्रनाथ जी की समाधि की सेवा-पूजा के लिए भर्तृहरि गुफा के योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के शिष्य योगी विक्रमनाथ महाराज को चादर विधि कर महंत नियुक्त किया गया।
महंत विक्रमनाथ यहां कई वर्षों से सेवा-पूजा कर रहे थे। उनकी इस निष्ठा व निस्वार्थ भावना की सेवा को देखते हुए योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने गुरु चेला एवं नाथ संप्रदाय की समस्त विधि एवं परंपराओं का निर्वहन करते हुए विक्रमनाथ को यहां के महंत की जिम्मेदारी सौपी। चादर विधि समारोह में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, पार्षद सपना सांखला, भाजपा नेता रवि सोलंकी, पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल, विजय पटेल, राधेश्याम गेहलोत, मनोहर गेहलोत, दीपक सांखला सहित बड़ी संख्या में उज्जैन के समस्त अखाड़ों के संत-महंत एवं भक्तजन मौजूद थे। इस अवसर पर पीर मत्स्येंद्रनाथ जी की समाधि पर वर्षों से शरद उत्सव का आयोजन करने वाली योगीराज मत्स्येंद्र समाधि शरदोत्सव विकास समिति ने नए महंत के नाम का समर्थन व स्वागत करते हुए यहां के विकास हेतु जमीन देने की भी घोषणा की है।