छह महत्वपूर्ण ट्रेनों को रोज चलाने की मांग – क्षिप्रा, पुरी, दुरंतो और बीकानेर महामना को प्रतिदिन चलाए

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इंदौर से चलने वाली छह महत्वपूर्ण ट्रेनों को रोज चलाने की मांग एक बार फिर रेल मंत्रालय से की गई है। इनमें सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस, सप्ताह में दो दिन चलने वाली इंदौर-जयपुर सुपर, इंदौर-मुंबई दुरंतो, सप्ताह में एक दिन चलने वाली इंदौर-पुरी हमसफर, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस शामिल हैं।

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य जगमोहन वर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में इन ट्रेनों के महत्व और यात्री दबाव को देखते हुए उनके फेरे बढ़ाने का आग्रह किया है।क्षिप्रा एक्सप्रेस के बारे में उन्होंने बताया है कि तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 2018 में रेल सप्ताह के दौरान भोपाल में क्षिप्रा एक्सप्रेस को रोज चलाने की घोषणा की थी। तब से यह घोषणा अधूरी है। इंदौर-पुरी मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से जोडऩे वाली ट्रेन है, लेकिन सप्ताह में एक ही दिन चलती है। इंदौर-बीकानेर ट्रेन मालवा को भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और अजमेर से जोड़ती है। इस ट्रेन को रिंगस तक चलाने से खाटू श्याम जाने वाले भक्तों को सुविधा होगी। इंदौर से मुंबई के बीच वर्तमान में अवंतिका एक्सप्रेस ही रोज चलने वाली सीधी ट्रेन है, इसलिए दुरंतो एक्सप्रेस को रोज चलाया जाए। जयपुर के लिए भी दो दिन ओवरनाइट ट्रेन है, जो पर्याप्त नहीं है। इसी आशय की मांग रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से भी की गई है।

सांकेतिक चित्र-