अहमदाबाद में सड़क दुर्घटना में सिंधी समाज के 7 युवाओं की असमय मृत्यु, दुर्घटना में मृत युवाओं को सिंधी समाज उज्जैन ने दी श्रध्दांजलि

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अहमदाबाद में सड़क दुर्घटना में 18 वर्ष से 25 वर्ष के सिंधी समाज के 7 युवाओं की असमय मृत्यु पर सिंधी समाज उज्जैन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सिंधी धर्मशाला सिंधी कॉलोनी में आयोजित श्रध्दांजलि सभा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं समाजजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर भगवान से दिवगंतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिवार पर जो वज्रपात हुआ है उसे सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में राजकुमार परसवानी, किशोर मुलानी, किशनचंद भाटिया, नरेंद्र सबनानी, महेश चांदवानी, गोपाल राचवानी, रतनलाल काका, गोपाल बलवानी, नारायण दास कोटवानी, विनोद मुलानी, राजेश कृष्णानी, मनोज रोचवानी, महेश तारानी सहित मातृशक्ति में माया मुलानी, वीना परसवानी, अनीता राजवानी, हंसा वाधवानी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।