हार से हैरान कांग्रेस तलाश रही है कारण, दिल्ली से भोपाल तक बैठकों का दौर

भोपाल |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत को अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. यही कारण है कि पार्टी में मंथन को दौर जारी है और हार के कारणों की समीक्षा जा रही है. इस बाबत दिल्ली से लेकर भोपाल तक तमाम दिग्गज सक्रिय हैं और बैठकों का दौर चल पड़ा है. सूबे के विधानसभा चुनाव में 230 में से 114 सीट जीतने वाली कांग्रेस पार्टी छह महीने बाद ही हुए लोकसभा चुनाव में 29 में से सिर्फ एक ही सीट जीत पाई. सबसे ज्यादा हैरानी पार्टी को ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना संसदीय क्षेत्र की हार से है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र अनुसार रिपोर्ट दर्ज की है और उसकी समीक्षा की जा रही है. साथ ही मतदाताओं के रुख में बदलाव के कारण का भी विश्लेषण किया जा रहा है. इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं और उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि वह दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर राज्य में कांग्रेस की स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली से भोपाल लौटने के बाद आठ जून को कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह मौजूद रहेंगे.लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी निराश हैं. राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने बेहतर से बेहतर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, उसके बाद भी हार मिली. भाजपा जितनी सीटें जीतने की बात चुनाव से पहले करती है, उतनी ही मिलती हैं, इसलिए गड़बड़ी की आशंका है. कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आने के बाद किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया गया, बिजली बिल को आधा किया गया है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण फैसले हुए जिससे हर वर्ग के लोगों को लाभ देने की कोशिश की गई है, उसके बाद भी कांग्रेस विधानसभा जैसे नतीजे लोकसभा चुनाव में हासिल नहीं कर पाई.  कांग्रेस पार्टी ने 29 में से 15 सीटों का अनुमान लगाया था. परिणाम पार्टी और सरकार के अनुरूप क्यों नहीं आए, यह एक पहेली बन कर रह गया है जिसे सुलझाना के लिए पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है.