छोटे-छोटे प्लॉट्स की जानकारी पोर्टल के माध्यम से ली जा रही है,अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की घोषणा

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इंदौर में अवैध कॉलोनी काटने वालों को खिलाफ कलेक्टर आशीष सिह कठोर कारवाई का मन बना चूके है। लगातार शहर में अवैध कॉलोनी पर करवाई जारी है, जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने यह भी बताया कि छोटे-छोटे प्लॉट्स की जानकारी पोर्टल के माध्यम से ली जा रही है, और भविष्य में इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

इस कदम का उद्देश्य अवैध निर्माण और भूमि अतिक्रमण को रोकना है, जिससे शहर में व्यवस्थित और नियोजित विकास हो सके। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी भूमि सौदे से पहले कानूनी वैधता की पुष्टि कर लें और अवैध कॉलोनियों से बचें। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित किया कि प्रशासन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।