उज्जैन की सड़क चौड़ीकरण के सारे दावे फेल,श्रद्धालुओं का महाकाल मंदिर तक पहुँचना हो रहा है कठिन 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महाकाल मंदिर के बाहर की सड़कें सहित पुराने शहर की सभी सड़के पूरी तरह से यातायात के कारण जाम में उलझी रहती हैं। वहीं महाकाल लोक की जो पार्किंग बनाई गई है उसकी भी कोई योजना कारगर साबित नहीं हुई है। कार लेकर पार्किंग तक पहुंचना ही चुनौती भरा रहता है तथा जयसिंहपुरा से गदा पुलिया,इंदौर गेट,रेलवे स्टेशन होते हुए देवास गेट बस स्टेंड क्षेत्र में जाम लगता है। जब तक यहाँ रेलवे ब्रिज नहीं बनेगा तथा सड़क फोरलेन नहीं होगी, तब तक यही स्थिति रहेगी।
उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद से महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हो चुकी है और आम दिनों में तो भीड़ रहती है लेकिन श्रावण और खास अन्य पर्वो  पर भी जमकर भीड़ उमड़ती है। पूरे क्षेत्र में ट्रेफिक इतना अधिक हो जाता है कि मंदिर तक पहुँचना मुश्किल भरा हो जाता है। कार लेकर यदि कोई महाकाल लोक की पार्किंग तक पहुँचना चाहे तो उसे जयसिंहपुरा से लेकर पार्किंग तक जाने में जाम में फँसना पड़ता है और जैसे-जैसे वह वहाँ तक पहुँच पाता है। इसी तरह की स्थिति बाईक और स्कूटर से जाने वालों की भी रहती है। महाकाल मंदिर जाना हो या महाकाल लोक पहुँचना हो तो वह ट्रेफिक के जाम में फँसा रह जाता है। महाकाल लोक के समीप जो वाहन पार्किंग बनाई है, वह बिना योजना के तैयार की गई थी और वह ट्रेफिक व्यवस्था के हिसाब से कारगर नहीं है। जयसिंहपुरा क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति बनती है और यह रोड फोरलेन होना जरुरी हो गया है और यहाँ रेलवे ब्रिज बनना भी आवश्यक है। जब तक दोनों काम नहीं होते तब तक यहां की स्थिति बिगड़ी रहेगी। जयसिंहपुरा की रेलवे क्रॉसिंग दिनभर में कई घंटों बंद रहती है और इस दौरान दोनों और वाहनों की भीड़ लग जाती है और जाम के हालात बने रहते हैं। यही हालात गदापुलिया से लेकर महाकाल लोक और जयसिंहपुरा तक बन जाते हैं। गदापुलिया से जयसिंहपुरा और महाकाल तक मार्ग चौड़ा करने की योजना बन चुकी है और पूरी कागजी कार्रवाई सहित नोटिस भी बांटे जा चुके हैं, अब प्रशासन को मार्ग चौड़ीकरण करने पर ध्यान देना होगा, क्योंकि इस मार्ग पर दिनभर यात्रियों का दबाव रहता है और ऑटो, ई रिक्शा सहित अन्य वाहन यहीं से सीधे महाकाल लोक की पार्किंग तक जाते हैं लेकिन मार्ग संकरा होने के कारण जाम में फँसे रहते हैं। कुल मिलाकर महाकाल मंदिर क्षेत्र में जयसिंहपुरा और गदा पुलिया तक मार्ग जल्द से जल्द चौड़ा करना प्रशासन के लिए बहुत जरुरी हो गया है। उल्लेखनीय है कि जयसिंहपुरा की तकिया मस्जिद से लेकर मुख्य चौराहे तक नोटिस बाँटे जा चुके हैं और यहाँ पर चौड़ीकरण की कार्रवाई की जाना है।