शर्त हारने पर कांग्रेस नेता ने मुंडवाए बाल

राजगढ़ | (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए को मिली भारी भरकम जीत ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं का दिल ज़ाहिर तौर पर भारी कर दिया है. इसी के साथ मध्य प्रदेश में 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद राजगढ़ में एक अनोखी शर्त भी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल नतीजों से पहले राजगढ़ में कांग्रेस नेता बापूलाल सेन और बीजेपी नेता रामबाबू मंडलोई के बीच अनोखी शर्त लगी थी. शर्त ये थी कि अगर कांग्रेस जीती तो बीजेपी नेता रामबाबू अपना सिर मुंडवाएंगे और अगर बीजेपी जीती तो कांग्रेस नेता बापूलाल सेन अपना सिर मुंडवाएंगे.

इस शर्त में गए कांग्रेस नेता के बाल

अब जब देशभर में मोदी लहर के कारण बीजेपी को जबरदस्त बहुमत मिला है तो इस शर्त के मुताबिक, कांग्रेस नेता बापूलाल सेन ने शुक्रवार को सरेआम हराना गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने अपना सिर मुंडवा लिया है. बापूलाल सेन ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के पीछे राहुल गांधी के 10 दिन में कर्ज माफी वाले बयान को दोषी माना और कहा कि राहुल गांधी को 10 दिन की बजाय किसानों को तीन महीने का समय देना चाहिए था क्योंकि सही समय पर किसानों का कर्ज माफ नहीं होने से किसानों में गुस्सा था और इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा.