जल्द शुरू होगा इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन बनाने का काम,44 किमी लंबी सडक़ पर खर्च होंगे 750 करोड़

 

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन जुलाई तक इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन प्रोजेक्ट का काम करने वाली कंपनी का चयन कर लेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है और कंपनियों के टेंडर आ गए हैं। 44 किलोमीटर लंबी इस सडक़ के चौड़ीकरण पर लगभग 750 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है।सिंहस्थ के मद्देनजर राज्य शासन की मंशा है कि उक्त प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो जाए, ताकि आने वाले श्रद्धालु परेशान न हों। वर्तमान में इंदौर-उज्जैन रोड फोर लेन चौड़ा है, लेकिन सिंहस्थ के समय दोनों दिशाओं में वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ जाता है। बार-बार लंबा ट्रैफिक जाम होता है, जिससे लोग परेशान होते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर समय-समय पर अफसरों से जवाब तलब करते हैं। यही वजह है कि एमपीआरडीसी ने इस प्रोजेक्ट को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है।

अरबिंदो से हरिफाटक तक दो साल में बनेगा
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड अरबिंदो हॉस्पिटल से उज्जैन के हरिफाटक तक बनाया जाना है। 45 मीटर चौड़ाई में बनने वाले इस स्टेट हाईवे के लिए जमीन की ज्यादा जरूरत नहीं है, इसलिए तेजी से इसका काम हो सकता है। एमपीआरडीसी ठेका लेकर काम पूरा करने के लिए एजेंसी को दो साल की समयसीमा देगी।