भिंड में वोटिंग के समय फायरिंग, फायरिंग मतदान केंद्र से 400 मीटर दूरी पर हुई

भिंड:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आज मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ . इस बीच भिंड में फायरिंग की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद के चलते ये गोलीबारी की गई है. हालांकि निर्वाचन ने कहा कि इस फायरिंग का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि भिंड में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यह आपसी विवाद के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि यह फायरिंग मतदान केंद्र से 400 मीटर दूरी पर हुई.

वहीं अनुपम राजन ने गुना में ईवीएम की गड़बड़ी पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि गुना से ये खबर आई कि एक बूथ पर 11 वोट डाले गए और ईवीएम में 50 वोट दिखाए गए. कलेक्टर ने इस बारे में अधिकारी और पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की गई. राजन ने कहा कि यह खबर गलत है वहां 905 मतदाता थे और उनमें से 295 ने सुबह 11 बजे तक 32 फीसदी मतदान किया.मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत मतदान हुआ है.