Pm भ्रष्टाचार पर क्यों बात नहीं करते- राहूल

उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन आलोट संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बाबू लाल मालवीय के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करने की खुली चुनौती दी है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी जी अब भ्रष्टाचार पर बात क्यों नहीं करते। राहुल गांधी ने कहा वे प्रधानमंत्री को खुली चुनौती देते हैं कि वे उनसे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहीं भी बहस कर लें, चाहे मीडिया के सामने चाहे, चाहे पार्लियामेंट हाउस में,चाहे अपने घर में। मैं 15 मिनट में ये साबित कर दूँगा कि चौकीदार चोर हैं अपना संबोधन शुरू करते हुए सामने मौजूद हजारों लोगों से चौकीदार चोर है के नारे लगवाकर उनका जोश टेस्ट किया। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी जी भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या और रोजगार की बात करते थे कहते थे कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, हर आदमी के बैंक अकाउंट में 15 लाख रूपये डालेंगे लेकिन अब इस पर कोई बात नहीं करते हैं। अब नरेंद्र मोदी जी पत्रकारों से इंटरव्यू में आम खाने की बात करते हैं, हाफ स्लीव का कुर्ता पहनने की बात करते हैं।लेकिन हिंदुस्तान की जनता अब ये नहीं सुनना चाहती है। हिंदुस्तान की जनता भ्रष्टाचार, कालाधन, बेरोजगारी की समस्या के बारे में सुनना चाहती है लेकिन प्रधानमंत्री जी देश की जनता को आम खाना, कुर्ता काटना और पकोड़े बनाना सिखा रहे हैं।राहुल गांधी से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने मंच पर ही कांग्रेस के 30 अधिक कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को बारी बारी से अपने बगल में बैठाकर वन टू वन चर्चा की। संचालन विधायक महेश परमार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन यादव ने किया।