श्री राममहल दरबार में रंगभरी ग्यारस पर निकली निशान यात्रा, खाटू श्याम बाबा की दिव्य ज्योत के हुए दर्शन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भैरवगढ़ मार्ग बगलामुखी धाम के समीप राम महल दरबार में फाल्गुनी एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। पिपलीनाका चौराहा से आरंभ हुई निशान यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए राम महल दरबार पहुंची। हजारों की संख्या में भक्तों ने निशान उठाकर बाबा के जयकारे लगाए और निशाना चढ़ाए। बाबा खाटूश्याम का आकर्षक श्रृंगार किया एवं छप्पन भोग लगाया गया। संध्या से देर रात तक मंदिर में खाटू श्याम की भजन संध्या आयोजित की गई। रंगभरी ग्यारस पर भक्तों ने फूलों एवं गुलाल की होली खेली। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या हजारों भक्त शामिल हुए।

भगवान को भोग अर्पित कर सतत भंडारे का आयोजन जारी रहा। मंदिर के संस्थापक अंजनी सखी नीतू दीदी बाबा साहब ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 15 वर्षों से प्रति वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष आयोजन भव्य होता जा रहा है। इस बार बच्चों के लिए मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने आकर्षक झूलों का लुफ्त भी उठाया। उन्होंने बताया कि यहां पर उज्जैन ही नहीं देशभर से भक्त वर्ष भर आते हैं एवं दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं।