लोकसभा चूनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले मध्यप्रदेश में 9 और IAS अधिकारियों का तबादला, उज्जैन कमिश्नर को मध्य प्रदेश शासन के सचिव पद पर किया पदस्थ

भोपाल:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) लोकसभा चूनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले उज्जैन संभाग आयुक्त का अचानक तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई है. इसके अलावा कुछ और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने वाली है. इसके ठीक पहले मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने नौ अधिकारियों की एक और तबादला सूची जारी की है. इसके अलावा चार अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में उज्जैन कमिश्नर डॉ संजय गोयल को हटाते हुए उन्हें मध्य प्रदेश शासन के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है. वे तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में अपनी सेवाएं देंगे. उनके स्थान पर इंदौर श्रम आयुक्त संजय गुप्ता को उज्जैन कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा रीवा के अपर आयुक्त छोटे सिंह को अपर आयुक्त ग्वालियर संभाग बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह ग्वालियर संभाग अपर आयुक्त सपना निगम को राजस्व मंडल का सचिव बनाया गया है.