बंगाल में ईडी की टीम पर हमला, टीएमसी नेता के ठिकाने पर गई थी छापा मारने,हमला करने वाले लोग शाहजहां शेख के समर्थक बताए जा रहे 

संदेशखाली:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राशन घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने की कोशिश के दौरान पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में स्थानीय लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और उनके साथ आए सीआरपीएफ के जवानों को खदेड़ दिया. गुस्साई भीड़ ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया था, जिसके बाद हमला किया. भीड़ के गुस्से को देखते हुए ईडी की टीम को मौके से पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं, ईडी की टीम पर हुए हमले में एक युवक को चोट भी पहुंची है.

बताया गया है ईडी के अधिकारी जिस समय टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर घुसने की कोशिश कर रहे थे. घर का दरवाजा बंद था और उन्होंने ताले को तोड़कर घर के अंदर घुसने की कोशिश की. इस बीच वहां भीड़ जमा हो गई और उसने देखते ही देखते ईडी की टीम पर हमला बोल दिया. हमला करने वाले लोग शाहजहां शेख के समर्थक बताए जा रहे हैं.

शाहजहां शेख लंबे समय से एक राशन डीलर हैं. वह पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के भी खासे करीबी माने जाते हैं. ईडी के अधिकारियों का मानना ​​है कि नेता के घर की तलाशी लेने पर राशन में हुए भ्रष्टाचार मामले से जुड़े दस्तावेज मिलेंगे. हालांकि ईडी को शुक्रवार को खाली हाथ लौटना पड़ा है. ईडी राज्य में कई मामलों की जांच कर रही है और उसने कई जगहों पर तलाशी भी ली है.

कोलकाता समेत 15 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
हालांकि, ईडी की टीम को राज्य में इस तरह के हमले का पहले कभी सामना नहीं करना पड़ा है. यहां तक ​​कि सशस्त्र केंद्रीय बलों को भी ग्रामीणों ने नजरअंदाज कर दिया. सवाल उठता है कि आखिर शाहजहां के घर में ऐसी कौन सी जानकारी है, जिसके लिए उनके समर्थकों ने इस तरह हमला किया? ईडी के अधिकारी शुक्रवार सुबह से ही कोलकाता समेत कम से कम 15 जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं.