अंगारक योग में प्राकृतिक घटनाओ के साथ पानी का संकट होगा-पं.व्यास

उज्जैन|(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी )आगामी 7 मई को भूमि पुत्र मंगल मिथुन मिथुन राशि में प्रवेश करेगा इससे अंगारक योग बनेगा अंगारक योग में प्राकृतिक समस्याओं के साथ आंधी तूफान और अग्निकांड की समस्याएं सामने आएगी वहीं मंगल भूमि उज्जैन में मई-जून में पानी का संकट दृष्टि गोचर होगा
ज्योतिर्विद पंडित अजय कृष्णशंकर  व्यास ने बताया कि 7 मई को ब्रह्म मुहूर्त में मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेगा इससे अंगारक योग बनेगा वहीं पिछले दिनों 7 मार्च को राहु मिथुन राशि में स्थित होने के साथ मंगल के आने से मंगल राहु का अंगारक योग माना जाता है जोकि 17 मई के बाद प्रभावशाली होगा जिसके कारण कई प्रकार की समस्याएं सामने आएगी उनमें प्राकृतिक समस्याओं के साथ आंधी तूफान अग्नि कांड बहुतायत में देखने को मिलेगा वहीं अंगारक योग में आतंकवादी घटनाओं के साथ रंजीशपूर्ण मामलों में विवाद की स्थिति निर्मित होगी उज्जैन मंगल देव की जन्म भूमि होने से मई और जून माह में अंगारक योग का प्रभाव होगा जिसके चलते शहर में मई और जून में पानी की किल्लत देखी जाएगी वहीं जयोतिर्विद पंडित व्यास ने बताया कि इस बार वर्षा ऋतु 30 जून से 1 जुलाई से शुरू होने के आसार हैं वहीं सामान्य वर्षा का योग ग्रह नक्षत्रों के आधार पर दृष्टिगोचर हो रहा है।