उज्जैन ,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) फातिमा कन्वेंट स्कूल के बच्चों से से भरे वाहन का एक्सीडेंट हो गया है जिसमे 11 बच्चे घायल और 4 की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। इस दौरान नागदा उन्हेल रोड पर झिरनिया फांटे के समीप बच्चों से भरी तूफान का एक्सीडेंट हुआ है। सड़क दुर्घटना में फातिमा स्कूल के 4 बच्चों की मौत हो गई है।
सोमवार सुबह नागदा रोड पर ग्राम हताई पालकी के समीप नागदा के समीप स्कूल में पढ़ने जा रहे बच्चों की तूफान गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई । तूफान गाड़ी में 15 बच्चे सवार थे । दुर्घटना के बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायल बच्चों को उज्जैन रेफर किया गया । जहां उपचार के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई है । दुर्घटनाग्रस्त हुए बच्चों से मिलने उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला भी पहुंचे हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह फातिमा कान्वेंट स्कूल कि एक तूफान गाड़ी में 15 स्कूली बच्चे सवार थे। जो उनके घर से स्कूल जा रहे थे। उसी दौरान यह दुर्घटना हुई है। उपचार के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि बाकी बचे विद्यार्थियों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। वर्तमान समय में डॉक्टरों द्वारा उन्हें उपचार दिया जा रहा है।
उन्हेल नागदा रोड़ पर स्कूली बच्चों से भरी जीप ट्रक से टकराने से भीषण हादसा हो गया । फातिमा स्कूल की जीप ट्रक से इतनी बुरी तरह टकराई कि दो मासूम घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिए तथा कुछ गम्भीर रूप से घायल हैं , जिनका इलाज नागदा , उज्जैन एवं इंदौर के हॉस्पिटल में चल रहा है । जीप में 15 – 16 बच्चे सवार थे ।
घटना इतनी वीभत्स एवं ह्रदय विदारक है कि देखते ही आँखों में आँसू आगए तथा मन को बड़ी वेदना का अनुभव हुआ । भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि वे इस ह्रदय विदारक घटना में शान्त हुए बच्चों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा उपचाररत बच्चों को शीघ्र स्वस्थ करें ।
– परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज
स्वस्तिकपीठाधीश्वर , स्वस्तिकपीठ , उज्जैन ।