कोरोना का बम फूटा , 24 घंटे में मिले 18,815 नए कोरोना संक्रमित, 38 की मौत

नई दिल्ली।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) देश में कोरोना केस में उछाल आया है। बीते 24 घंटे में 18,815 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान 38 लोगों की मौत हो गई। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर पांच फीसदी के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 1,22,335 हो गई है। नए मरीज मिलाकर देश में कुल कोरोना केस की संख्या अब 4,35,85,554 हो गई है। इसी तरह 38 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,25,343 हो गई। सक्रिय केस कुल संक्रमितों के 0.28 फीसदी हैं, वहीं कोविड से रिकवरी रेट 98.51 फीसदी है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 2,878 की बढ़ोतरी हुई। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.96 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी। अब तक इस महामारी से 4,29,37,876 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कोविड वैक्सीन की 198.51 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

सांकेतिक चित्र-