कर्जमाफी योजना को फेल करने में लगे है कुछ लोग – सज्जन सिंह वर्मा

उज्जैन ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने गुरुवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि किसान कर्जमाफी योजना को फेल करने में कुछ लोग लगे है ,सोसायटी गड़बडी कर रही है, हालांकि मंत्री ने घोटाले की जांच की बात कही है, किसान ने 50 हजार कर्ज लिया और 2 लाख माफ हो रहे है, एक भी सोसायटी अछूती नही है, कुछ लोग सरकार की योजना को फेल करने में लगे है । भले ही भोपाल।स्तर पर जांच चल रही हो।लेकिन हमें भी सचेत रहना पड़ेगा, एक निगरानी समिति गठित कर दो और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग करें । कलेक्टर से कहा कि एसडीएम सभी सोसायटियों को सूचित करें कि कहीं कोई गड़बड़ी करेगा तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी । कल बैठक कर सारे आंकड़े बताए कि कितने माफ हुए । वहीं पेयजल को लेकर भी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि 8 दिन में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर स्वीकृति लेवे |बैठक में घटिया विधायक रामलाल मालवीय,बडनगर विधायक मुरली मोरवाल,नागदा -खाचरोद विधायक दिलीप सिंह गुर्जर,तराना विधायक महेश परमार सहित समिति सदस्य मोजूद थे |