रेलवे 5 अप्रैल से शुरू करने जा रहा 71 अनारक्षित ट्रेनें,अब बिना रिजर्वेशन करें सफर

नई दिल्ली।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)

इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। आए दिन नए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा रही है, ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा यात्रा विकल्प मिल सके। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि इन ट्रेनों में सफर के दौरान रेल यात्रियों को रेल मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के नियमों का पालन भी करना होगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। रेलवे ने इन 71 ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है, जिनमें आप देख सकते हैं कि आखिर आपके रूट पर कौन-कौन सी नई ट्रेनें शुरू हो रही हैं। पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी। इन ट्रेनों में अधिकतर ट्रेन की शुरुआत 5 अप्रैल से होने वाली है जबकि कई ट्रेनें 6,15,16,17 अप्रैल से भी शुरू होने वाली है।

सांकेतिक चित्र-