बर्ड फ्लू का कहर, 289 और पक्षियों की मौत, भोपाल भेजे गए सैंपल 

मुंबई,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. इस सप्ताह महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से 289 और पक्षियों की मौत हुई है. अब राज्य में पक्षियों की मौतों का आंकड़ा 18700 तक पहुंच गया. 289 मृत पक्षियों में से 260 मुर्गे थे, जबकि बाकी में बगुला, तोता और कौवे जैसे अन्य पक्षी शामिल थे.मृत पक्षियों के नमूने राज्य के अधिकारियों द्वारा भोपाल प्रयोगशाला में भेजे गए हैं, ताकि बर्ड फ्लू के कारण उनकी मृत्यु हुई है या नहीं, इसकी जांच की जा सके. इससे पहले महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के कई मामलों की पुष्टि हुई थी और उसके कारण अब तक 51000 पोल्ट्री पक्षी, 38000 से अधिक अंडे और लगभग 55000 पोल्ट्री फीड विभिन्न क्षेत्रों में नष्ट किए गए हैं. संक्रमित क्षेत्र में पक्षियों को पकड़ने का काम किया जा रहा है. साथ ही बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए पोल्ट्री फार्म में पक्षियों को मार दिया जा रहा है. इस प्रक्रिया में पक्षियों को मार दिया जाता है और फिर दफनाया जाता है और खेत के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाता है.