PM की अपील, त्योहारों के बीच ‘वॉकल फॉर लोकल’ पर जोर

नई दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  कोरोना संकट काल में केंद्र सरकार की ओर से इस बार एक खास अपील की जा रही है. दिवाली के त्योहार के बीच लोकल प्रोडक्ट की खरीदारी की अपील लगातार हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री भी ट्वीट कर संदेश कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि त्योहारों के वक्त लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, इस खरीदारी के समय #Vocal4Local का मंत्र भूलना नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि हमें अपने देश को आगे बढ़ाना है इसलिए सभी छोटे व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों, गांव की बहनों को अवसर देना चाहिए. सबके मन में ये भाव पैदा हो कि ये दिवाली #Vocal4Local एक टर्निंग प्वाइंट बने.    गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण करीब आठ महीने तक देश में लॉकडाउन रहा, जिसका सबसे बड़ा असर छोटे दुकानदारों पर पड़ा. ऐसे में अब पीएम मोदी और सरकार की ओर से बार-बार लोकल सामान खरीदने की अपील की जा रही है.