फ्रांस से रवाना हुए राफेल,अंबाला एयरबेस में धारा 144 लागू, फोटोग्राफी पर बैन

अंबाला,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में से एक राफेल की पहली खेप बुधवार सुबह भारत पहुंचेगी. सभी पांच विमान सोमवार को फ्रांस से रवाना हुए. सात घंटे का सफर करके पांचों विमान UAE पहुंचे और इसके बाद ये भारत में लैंड करेंगे. पांचों विमान अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे. विमानों की लैंडिंग से पहले अंबाला एयर फोर्स स्टेशन के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है. अंबाला जिला प्रशासन ने एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी है, साथ ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इलाके में 4 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है.बता दें कि भारत को फ्रांस से 36 राफेल विमान मिलने हैं, जिनमें से 5 अभी मिल रहे हैं. सभी 36 विमानों की डिलीवरी 2021 तक पूरी हो सकती है.फ्रांस से उड़ान भरने के बाद फिलहाल राफेल का जत्था यूएई के अल दफरा एयरपोर्ट पर है. राफेल विमान बुधवार सुबह यूएई से उड़ान भरेंगे और चंद घंटे में अंबाला पहुंच जाएंगे. ये पांचों राफेल विमान कुल 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके कल अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे.यही वजह है कि अंबाला एयरबेस को किले में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं. फ्रांस से राफेल विमानों को 17 गोल्डन एरोज कमांडिंग ऑफिसर के पायलट लेकर आ रहे हैं. सभी पायलटों को फ्रांसीसी दसॉल्ट एविएशन कंपनी ने ट्रेनिंग दी है.