श्रद्धांजलि सभा में फोटो खिंचवाने को लेकर बढ़ गया विवाद ,आपस में भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता

अजमेर,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  राजस्थान के अजमेर शहर में कांग्रेस के दो कार्यकर्ता आपस में एक मामूली बात को लेकर भिड़ गए. गलवान घाटी में शहीद में हुए 20 जवानों की श्रद्धांजलि सभा में दोनों कार्यकर्ता एक-दूसरे से उलझ गए. विवाद के दौरान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे. कांग्रेस कार्यकर्ता शमसुद्दीन और सोना धनवानी के बीच फोटो खिंचाने को लेकर लड़ाई हो गई. दोनों कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले. पास खड़े पार्टी के अन्य सदस्य इस दौरान लगातार बचाव की कोशिश करते रहे लेकिन दोनों नेता एक-दूसरे से भिड़े रहे. बहुत मुश्किल से कार्यकर्ताओं को छुड़ाया गया.    दरअसल लद्दाख की गलवान घाटी में चीन सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी आयोजन किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में देश भर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी ने शुक्रवार का दिन ‘शहीदों को सलाम दिवस’ के रूप में मनाया.