लगातार 14वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला लगातार 14वें दिन भी जारी रहा. वहीं, पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूत इम्यूनिटी को ही सुरक्षा कवच बताया है. पीएम मोदी ने लोगों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घर में ही योग करने की अपील की. दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों को अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारनटीन में रहना होगा. इसके अलावा चीन ने गलवान घाटी पर दावा करते हुए कहा है कि भारतीय सेना ने सीमा पार की.पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार 14वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 51 पैसे जबकि डीजल 61 पैसे महंगा हो गया है. इस बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं डीजल 77.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है. लगातार 14 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत 8 रुपये प्रति लीटर से अधिक बढ़ गई है.