राष्ट्रपति-पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी ऋषि कपूर कोअंतिम श्रद्धांजलि

 मुंबई,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) खुशमिजाज इंसान और शानदार अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. मुंबई के अस्पताल में गुरुवार को 67 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे, बुधवार को इरफान खान और आज ऋषि कपूर के चले जाने से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति, नेता, कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस वक्त ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि कपूर के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने लिखा कि ऋषि कपूर एक जिंदादिल इंसान थे, जो टैलेंट से भरपूर थे. मैं उनके साथ हमारी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा, फिर चाहे वो सोशल मीडिया पर ही क्यों ना हो. वो भारत की प्रगति के लिए हमेशा सोचते थे. उनके जाने से बहुत बड़ा सदमा लगा है. ऊं शांति.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त किया. राष्ट्रपति ने लिखा कि ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है. उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे नहीं रहे. उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.