उत्तराखंड-हिमाचल में लगातार बारिश,कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे के लिए फिर से बारिश के साथ उचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. साथ ही मैदानी इलाकों में भी ओले गिरने की संभावना जताई है. हालांकि आने वाले 16 मार्च के बाद मौसम में गर्माहट आनी शुरू हो जाएगी और तापमान में भी बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो जाएगी. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके खासतौर पर 2500 मीटर से अधिक वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने मैदानी जिलों में ओले गिरने की सम्भवना जतायी है. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी और बारिश हो रही है. इसका असर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे सीरीज के पहले पहले मैच पर भी पड़ा है. हिमाचल के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में मैदान के गीला होने के कारण वनडे मैच के टॉस में देरी हुई है.दिल्ली एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में बीती रात कई इलाकों में बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के में हो रही लगातार बारिश हो रही है. वहीं, कुल्लू में पिछले 3 दिनों ने आसमान से सफेद आफत बरस रही है, जिसने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान स्थिति फिलहाल जारी रह सकती है. पहाड़ी इलाकों में आगे भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल के मनाली और शिमला सहित कुछ हिस्सों में तेज ठंड जारी रहेगी. लाहौल और स्पीति जिले के केलांग में पारा शून्य से नीचे चला गया है.