हुबली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कर्नाटक के हुबली में तीन कश्मीरी स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की है. इसका वीडियो सामने आने के बाद कई हिंदूवादी संगठनों और वकीलों ने केएलईएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बाहर प्रदर्शन किया. विरोध बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी तीनों कश्मीरी छात्रों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद तीनों को कोर्ट ने 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इन तीनों कश्मीरी छात्रों को पहले भी कर्नाटक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इन छात्रों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यह पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. बाद में सीआरपीसी की धारा 169 के तहत एक बॉन्ड भरने के बाद तीनों छात्रों को रिहा किया गया था. इसके बाद फिर रविवार को तीनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया. जेल भेजे जाने से पहले हुबली के पुलिस कमिश्नर रामास्वामी दिलीप ने कहा कि तीन संदिग्धों से पाकिस्तान समर्थक व आजादी के नारे शुक्रवार को उनके कॉलेज में लगाए जाने को लेकर पूछताछ की जा रही है. तीनों की पहचान अमीर, बासित व तालिब के रूप में हुई है. ये कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले हैं. इन पर केएलईएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की शिकायत पर राष्ट्र विरोधी नारे लगाकर सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने को लेकर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 की तहत मामला दर्ज की किया गया है. यह धारा राज्य के खिलाफ अपराधों से जुड़ी है.
