लगातार पांचवें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन सोमवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली और मुंबई में 13 पैसे जबकि कोलकाता में 18 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर घट गया है. बीते पांच दिनों में पेट्रोल का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 88 पैसे, 91 पैसे, 87 पैसे और 93 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है जबकि डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 97 पैसे, 1.02 रुपये, 1.03 पैसे और 1.04 पैसे प्रति लीटर घट गई है.   इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 72.10 रुपये, 74.74 रुपये, 77.76 रुपये और 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.     वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65.07 रुपये, 67.39 रुपये, 68.19 रुपये और 68.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है.   गौरतलब है कि इसके पहले शनिवार को  भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी कटौती की गई थी. शनिवार को पेट्रोल 23 पैसे जबकि डीजल 25 पैसे सस्‍ता हो गया. दिल्‍ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे जबकि चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं, डीजल की कीमत कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है. पेट्रोल और डीजल के दाम में यह फरवरी महीने की सबसे बड़ी कटौती है.