NPR का वोट बैंक के लिए हो रहा विरोध -पीएम मोदी

दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का मुद्दा भी उठाया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘जनगणना और एनपीआर सामान्य प्रशासनिक काम है. 2010 में NPR का संचालन करते समय आपको कोई समस्या नहीं हुई? ये शासन के मामले हैं. गलत जानकारी न फैलाएं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सरकार के पास इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कोई शख्स और उसके पिता कौन-सी भाषा बोलते हैं. यह तब है कि जब गुजरात ओडिया स्कूल खोल सकता है. पहले यहां कोई प्रवास नहीं था.’ पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक के लिए NPR का विरोध कर रहा है.

फ़ाइल् चित्र