अमेरिका-ईरान तनाव से भारत से गिरी बासमती चावल की कीमतें

चंडीगढ़,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से भारत के चावल निर्यातक परेशान हैं. इनका बड़े पैमाने पर चावल ईरान को निर्यात होता है. ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की पिछले सप्ताह शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बहुत खराब दौर में पहुंच गए हैं. बुधवार को ईरान की ओर से दावा किया गया कि उसने इराक में अमेरिका के दौ सैन्य ठिकानों को मिसाइल हमलों से तबाह कर दिया. ईरान ने 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का भी दावा किया लेकिन इराक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इससे इनकार किया गया है. चावल निर्यातकों (जिनमें से ज्यादातर का संबंध हरियाणा से है) ने ईरान को चावल की खेप भेजना बंद कर दिया है. गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर सैकड़ों कंटेनर्स को ईरान जाने से रोक दिया गया है. अधिकतर निर्यातकों ने इस सीजन के लिए चावल की पहली खेप भेजने की प्रक्रिया शुरू की थी जिसे अब रोक दिया गया है. जब तक स्थिति सुधर नहीं जाती यही स्थिति रहेगी. ‘चावल का निर्यात आम तौर पर हर साल जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होता है और जून तक जारी रहता है. ये छह महीने का चक्र है. भारत 32,800 करोड़ रुपए का बासमती चावल निर्यात करता है जिसमें अकेले ईरान ही 10,800 करोड़ रुपए का चावल मंगाता है.’   चावल निर्यातकों को अब डर है कि अमेरिका-ईरान संकट से चावल की बिक्री पर बुरा असर पड़ सकता है.बासमती चावल की किस्म ‘पूसा 1121’ के दामों में दो दिन में ही 150 रुपये प्रति कुंतल की कमी आई है. इस किस्म की कीमतें 3050 रुपये प्रति कुंटल से गिरकर 2900 रुपये प्रति कुंटल पर आ गई है.