नए साल पर 0 डिग्री पर पहुंच सकता है पारा,तीन दिन और रहेगी कड़ाके की ठंड, नए साल पर ‘जम’ सकती है दिल्ली

दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) दिसंबर में सर्दी नए नए रिकॉर्ड बना रही है. पहाड़ों पर तापमान माइनस 20 से माइनस 30 डिग्री तक लुढ़क चुका है. उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल में भीषण बर्फबारी हो रही है तो दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर जारी है. सवाल है कि दिल्ली में कहीं नया साल आपका स्वागत जीरो डिग्री से तो नहीं करेगा? शुक्रवार की सुबह दिल्ली में पारा 4.2 डिग्री तक गिर गया जो मौजूदा सीजन का सबसे कम तापमान है. शनिवार को न्यूनतम तापमान और लुढ़क सकता है. ये 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है. बहुत मुमकिन है कि 2019 का दिसंबर पिछले 118 सालों में सबसे ज्यादा ठंडा दिसंबर बन जाए.दिसंबर में इस साल औसत अधिकतम तापमान अब तक 19.85 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 31 दिसंबर तक इसके 19.15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की पूरी संभावना है. अगर ऐसा होता है तो 1901 के बाद ये दूसरा सबसे सर्द दिसंबर होगा. दिसंबर 1997 में इससे कम औसत अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि 1919 में 19.8, 1929 में भी 19.8, 1961 में 20 डिग्री औसत अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है.2019 से पहले 1997 में ऐसा हुआ था जब लगातार 17 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ी थी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली में दिसंबर के महीने में जानलेवा ठंड पड़ रही है. दो पश्चिमी विक्षोभ में 10 दिनों का फासला होने की वजह से तापमान में अचानक और इतनी गिरावट आई है. 31 दिसंबर को फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली पहुंचेगा जिससे दिल्ली में शीतलहर बढ़ेगी.