प्रदूषण जांच केंद्रों पर लगी वाहनों की लंबी कतार

दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लोग सख्ती से नियमों का पालन कर रहे हैं. इस बीच पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने की होड़ मच गई है. वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है. ऐसे में दिल्ली के कई पेट्रोल पंप पर बने प्रदूषण जांच केंद्रों पर लंबी कतार लगी हुई है. प्रदूषण जांच केंद्र पर सर्टिफिकेट बनाने वाले शख्स ने बताया कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने से पहले रोजाना सिर्फ 100 सर्टिफिकेट बनते थे लेकिन अब रोजाना लगभग 1000 लोग सर्टिफिकेट बनवाने आ रहे हैं.पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर चालान 10 गुना ज्यादा देना होगा, इसलिए वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.