उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मंगलवार को देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च पर धर्म गुरु विशप सेबेस्टियन वड़क्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि चर्च में प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं।इसका उद्देश्य प्रभु यीशु के प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची प्रार्थना है पूरा ईसाई समुदाय इसे लेकर उत्साहित है। कैथोलि चर्च में प्रार्थना सभा उसके बाद प्रभु यीशु का जन्म दिनांक 24 दिसम्बर रात 12 बजे होगा। प्रभु यीशु परमेश्वर का पुत्र जो हमारे लिए मनुष्य इसलिए बने ताकि पाप की गुलामी से मानव जाति को छुड़ावायें और स्वर्ग के द्वार हम सभी के लिए खोले। ईश्वर इसलिए भी मनुष्य बन गया, कि मनुष्य के पास उसकी पूर्णता में जीवन है।
तीसरी शताब्दी के एक महान ऋषि, इरेनायस ने कहा, “ईश्वर की महिमा पूरी तरह से जीवित है।” इसलिए क्रिसमस प्रत्येक मनुष्य का सम्मान करने और जीवन की संस्कृति की रक्षा करने का निमंत्रण भी है। आइए हम हर बच्चे को, चाहे वह लड़का हो या लड़की, ईश्वर के उपहार के रूप में प्राप्त करें और उनके विकास के लिए अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और उचित वातावरण सुनिश्चित करें। इसे हम इस संदर्भ में भी समझते सकते हैं कि प्रभु यीशु ने कहा है कि “जो कुछ भी तुम मेरे भाइयों में से कम से कम करते हो वह मेरे लिए करते हो। शैक्षिक, स्वास्थ्य देखभाल, धर्मार्थ एवं सामाजिक कल्याण गतिविधियों को भी इसी संदर्भ में समझा जाना चाहिए। दूसरों के बारे में सोचना और उनमें मसीह को देखकर उनकी देखभाल करना ईसाई समुदाय की प्रकृति है। लोगों के लिए प्रभु यीशु के प्रेम को व्यक्त करने के लिए है। ईश्वर के पुत्र प्रभु येसु का मनुष्य के रूप में जन्म, जिनका आज हम जन्मदिन मना रहे हैं, आप सभी को आशीर्वाद दें
