नांदेड़ एक्सप्रेस में मिला संदिग्ध सामान, विस्फोटक होने की आशंका

श्रीगंगानगर |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राजस्थान के श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर नांदेड़ एक्सप्रेस में संदिग्ध विस्फोटक सामान मिला है. बुधवार को ट्रेन में मिले इस संदिग्ध सामान से हड़कंप मच गया. ट्रेन में संदिग्ध सामान मिलने की खबर के बाद मौके पर एसडीएम मुकेश बारहठ, एएसपी सुरेंद्र राठौड़ समेत कई अफसर पहुंचे गए हैं. एहतियातन संदिग्ध सामान को ट्रेन के डिब्बे से दूर ले जाया गया है. सेना का बम निरोधक दस्ता भी मामले की जांच कर रहा है.   ट्रेन खाली होने के बाद उसकी चेकिंग चल रही थी, इसी दौरान संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया. सुरक्षाकर्मियों ने एस-4 बोगी से इसे बरामद किया और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी. संदिग्ध विस्फोटक एक बैग में बरामद किया गया है. खबरों के मुताबिक इसे जिलेटिन की छड़ें बताई जा रही हैं लेकिन इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है.  संदिग्ध सामान मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन ने ट्रेन के इस स्लीपर कोच को ट्रेन से अलग कर दूर खड़ा कर दिया. मौके पर दमकल और एंबुलेंस की तैनाती कर दी गई है.