अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय प्रांतीय बैठक सम्पन्न, 101 पौधे वितरण के साथ हुआ समापन

उज्जैन। (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन की द्वितीय प्रांतीय बैठक (सजग 2019) सोमवार को मनोरमा गार्डन में आयोजित हुई।
इस प्रांतीय बैठक प्रदेशभर की महिलाओं ने शिरकत की। दो सत्रों में आयोजित हुई बैठक के प्रथम सत्र में दीप प्रज्जवलन के बाद प्रांतीय सचिव सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू, शाखा अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा खंडेलवाल, उपाध्यक्ष जया दास, विशेष अतिथि सविता गुप्ता, पारूल शाह, संयोजक उषा झालानी, अलका दास, ज्योति बेवान, किरण पलोड़, राज माहेश्वरी, क्रान्ती वैद्य, पुष्पा भल्लीका की मौजूदगी में पर्यावरण, नेत्रदान, अंगदान स्वास्थ्य परीक्षण, पौढ़ शिक्षा, बेटी बचाओं जैसे विषयों पर चर्चा कर अमल में लाने की बात कही।
वहीं दूसरे सत्र में प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती इंदू गर्ग द्वारा मेले का उद्घाटन फिता काटकर किया, जिसमें विभिन्न शहरों से आई हुई महिलाओं ने स्टाल लगाये व मंच पर सुन्दर नृत्यों की प्रस्तुतियां भी महिलाओं द्वारा दी गई। कार्यक्रम के अंत में 101 महिलाओं को पौधे वितरित किये, कार्यक्रम का संचालन जया दास ने किया। आभार शाखा सचिव शीतल मून्दड़ा ने व्यक्त किया।