सांसद आजम खान की मुस्लिमों को सलाह- गो पालन से रहें दूर

नई दिल्ली, (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  उत्तर प्रदेश में गायों के ट्रांसपोर्ट के लिए सर्टिफिकेट को जरूरी किए जाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने बड़ा बयान दिया है. आजम खान ने मुसलमानों को सलाह दी है कि वे वह गाय को पालने या इधर से उधर ले जाने के काम से दूर रहें. उन्होंने कहा कि गाय को लेकर राजनीतिक फायदे के लिए इस तरीके की बातें की जाती हैं.    गौरतलब है कि गो तस्करी और मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ‘गोसेवा आयोग’ को निर्देश दिया है कि गायों का परिवहन कराने वालों को प्रमाण पत्र देना चाहिए और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएं.   मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा था कि गायों के परिवहन के दौरान जो इन प्रमाण पत्रों को साथ लेकर चलेंगे, उन्हें पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.          योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोग और पशु विभाग के बीच हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया था. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर कोई भी व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह पर गाय पहुंचाता है तो प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए और उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी की जानी चाहिए. इससे लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगेगी. मवेशियों की तस्करी की तुरंत जांच होनी चाहिए और गाय आश्रयों का नियमित निरीक्षण होना चाहिए.