दिल्ली।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अंडमान सागर में सोमवार को धरती तीन बार कांप उठी। महज तीन घंटे के अंदर तीन भूकंप दर्ज किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सबसे तेज झटका दोपहर 12.06 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 रही। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने इलाके की संवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
सोमवार सुबह अंडमान सागर में पहला भूकंप 10:09 बजे आया। NCS के अनुसार, इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। यह भूकंप समुद्र के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र 9.43 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.17 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। स्थानीय लोगों ने हल्का कंपन महसूस किया, हालांकि किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।