पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश ,  ‘सातवें पाताल में भी होंगे तो मैं उनको छोड़ने वाला नहीं हूं’,-  PM मोदी 

नई दिल्ली:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. पाकिस्तान के खिलाफ इस बार और सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. इसी बीच पीएम मोदी का 2019 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने तब कहा था कि अगर वो सातवें पाताल में भी होंगे तो मैं उनको छोड़ने वाला नहीं हूं. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी.

उससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई तय करने के लिए समय क्या हो, स्थान क्या हो, स्वरूप क्या हो.. ये सारे फैसले करने की इजाजत दे दी गई है. जो आग देशवासियों के दिल में है वो आग मेरे भी दिल में है.’

पीएम मोदी ने तब कहा, ‘मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा कि अगर वो सातवें पाताल में भी होंगे तो मैं उनको छोड़ने वाला नहीं हूं. चुन-चुनकर बदला लेना मेरी फितरत है. मैं आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं. उनको बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.’