आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए समग्र हिन्दू समाज एक हुआ, आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक करने के मांग

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पाक पोषित आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए समग्र हिन्दू समाज ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।शहीद पार्क पर आतंकवाद का पुतला दहन कर आतंकवाद का कड़ा विरोध किया है |  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अतंकवादियो ने नृशंस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई।

वही पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (JNIBM), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संपूर्ण शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पाक पोषित आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। संस्थान की ओर से जारी शोक संदेश में मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। साथ ही, इस कायराना हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों के विरुद्ध शीघ्र और कठोर कार्यवाही की अपेक्षा व्यक्त की गई।

संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने जेएनआईबीएम परिवार एवं एल्युमिनी एसोसिएशन की ओर से शोक व्यक्त करते हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस कठिन समय में देशवासियों से एकजुट होकर आतंक के विरुद्ध खड़े होने का आह्वान किया और कहा कि हमारा पूर्ण समर्थन और सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है।

संस्थान में इस अवसर पर एक सामूहिक मौन प्रार्थना का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और देश में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की कामना की।

श्रद्धांजलि अर्पित

उज्जैन। मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सौरभ भारद्वाज ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये हत्याकांड को भारत की आत्मा पर हुआ हमला निरुपित करते हुए मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 

आतंकवाद के खिलाफ भारत को अब कड़ी कार्यवाही करना चाहिए – संत सत्कार समिति
उज्जैन। संत सत्कार समिति की आवश्यक बैठक संस्था संरक्षक प्रकाश चित्तौड़ा के निवास पर आयोजित की गई जिसमें जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले की कड़ी  भर्त्सना के साथ भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ ही जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा पर्यटन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध न करवाने पर उसे तुरंत भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई।
राजेंद्र शर्मा गुरु, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, चिंतामण राठौर, ओमप्रकाश गुप्ता, ख़ेमजी भाई चंदन, अशोक मूंदड़ा, सरोज अग्रवाल, विट्ठल नागर, राजेंद्र शाह सहित उपस्थित सदस्यों ने इस वीभत्स घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हिन्दू समाज ओर सनातन पर हो रहे हमलों को तुरन्त रोकने की भारत सरकार से अपील की। संस्था अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी एवं सचिव भगवान शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें मोक्ष प्रदान करने की बाबा महाकाल से प्रार्थना की।

 

पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय, आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक करने के मांग की – मंगेश श्रीवास्तव
उज्जैन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है।
भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला मंत्री मंगेश श्रीवास्तव ने सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ’इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’ मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दू एक है एक ही रहे है।’ ’यहां के मुसलमानों को भी अपनी अपनी मस्जिदों से ऐलान करना चाहिए आतंकवाद के खिलाफ। असदुद्दीन ओवैसी बात बात में हिंदू मुस्लिम करने वाला अब उसके मुंह में क्या सांप घुस गया है कि वह पाकिस्तान की निंदा ओर आतंकवाद के निंदा भी नहीं कर पा रहा है। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।’’